उत्तराखंड: राज्य के ऋषिकेश में बीते दिनों एक युवक का शव मिला था बता दें की ऋषिकेश में ये शव मुनीकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडव पत्थर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था आपको बता दें की युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दें की ऋषिकेश पुलिस ने हत्या करने के आरोप में मृतक के एक साथी बाबा को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से मृतक की स्कूटी, आईफोन और 4500 रुपए नकद बरामद किए हैं। बता दें की इस आरोपी की पहचान शंकर गिरी उर्फ संजय कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है।
आपको बता दें की इस मामले का खुलासा करते हुए मुनीकी रेती इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया मृतक अजय शाह शीशम झाड़ी का रहने वाला है और नशे का आदी है। मृतक का साथी शंकर गिरी भी नशा करता है। इसी वजह से दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। आपको बता दें की बीते 4 मार्च को दोनों ने गंगा किनारे पहले नशा किया शंकर गिरी ने रुपयों की लालच में अजय शाह को पहले पत्थर से वार कर बेहोश किया, फिर नशा होने के बाद हाथ पैर बांधकर गंगा में धक्का दे दिया, जिससे अजय शाह की मौत हो गई।
आपको बता दें की हत्यारे दोस्त शंकर गिरी ने पूछताछ में अपने सारे जुर्म कबूल कर लिए हैं उसने बताया मुझे नशे की लत है। जिसके कारण अजय से जान पहचान हो गयी थी वह भी नशे का आदी था। हम दोनों चन्द्रेश्वर नगर से स्मैक लेकर आते थे। आपको बता दें की आगे उसने बताया की मेरी कुटिया के पास घाट पर हम नशा करते थे 4 मार्च को मैंने और अजय ने शाम को पहले कुटिया में बैठकर थोड़ा नशा किया रात होने पर हम दोनो पांडव पत्थर के पास बैठकर फिर नशा करने लगे।
उसने बताया की इस दौरान अजय को ज्यादा नशा हो गया था और अजय के पास पैसों को देखकर मुझे लालच आ गया मैंने उससे पहले वो पैसे मांगे, लेकिन वो मुझे भद्दी-भद्दी गाली देने लगा जिस पर हमारा आपस में झगड़ा हो गया वह बार बार गाली देते हुए जाने लगा, फिर मैंने उसे फोन कर बुलाया। उसे फिर से स्मैक पिलाई जब उसे ज्यादा नशा हो गया तो वह फिर गाली-गलौच करते हुये जोर-जोर से चिल्लाने लगा। तभी मैंने उसके पीछे से सिर पर वार किया। जिससे वह वहीं बेहोश होकर गंगा किनारे गिर गया उसके बाद मैंने उसकी जेब से उसका सामान से 4500 रुपए, आधार कार्ड और एक आईफोन निकाल लिया। उसके हाथ पैर बांध कर उसे नदी में डाल दिया।
आपको बता दें की ऋषिकेश पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अजय की स्कूटी, आई फोन और 4500 रुपए बरामद किए हैं। आरोपी ने बताया वह इससे पूर्व भी थाना मंशा देवी पंचकुला हरियाणा से हत्या व एनडीपीएस के मुकदमे में जेल जा चुका है।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना