उत्तराखंड: आज के समय में लोग मामूली से विवाद के कारण किसी की भी जान ले लेते है और जब इंसान शराब पिया हुआ होता है तो उसे खुद नही पता वह क्या अपराध कर रहा है आपको बता दें की एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मामूली सी कहासुनी पर एक भाई ने आपके ही भाई की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की राज्य के पिथौडागढ़ जिले के धारचूला का यह मामला है। जहां धारचूला के जौलजीबी में शराब पीने के दौरान हुए विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई के सिर पर दराती से मारकर हत्या कर दी। बता दें की मृतक की पहचान नारायण सिंह के रूप में हुई पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई हयात सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बीते गुरुवार को चिफलतारा के नेत्र सिंह का बेटा नारायण सिंह घटना वाले दिन गांव में मजदूरी करने गया था इसी बीच हयात सिंह भी वहां पहुंचा। बता दें की उन्होंने कहा की काम के बाद दोनों ने साथ में शराब पी वहां पर दोनों के बीच कहासुनी हुई लेकिन मामला शांत हो गया कुछ देर बाद वे दोनों बाजार पहुंचे। बता दें कि वहां दोनों ने फिर से शराब पी और फिर से पुरानी बातों पर कहासुनी शुरू हो गई। बता दें की बाद में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हाथापाई पर उतर आई और हयात ने नारायण सिंह के सिर पर दराती से हमला कर दिया कुछ देर में उसकी मौत हो गई। बता दें की मृतक के पिता नेत्र सिंह ने तहरीर देकर भतीजे हयात सिंह पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही बता दें की जौलजीबी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को कौली कन्याल पुल,जौलजीबी से गिरफ्तार किया है दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था और साथ बैठकर शराब पी रखी शराब के नशे में चूर आरोपी ने मामूली कहासुनी में चचेरे भाई की जान ले ली।