उत्तराखंड: राजधानी देहरादून से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ सकते हैं बता दें की देहरादून के थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग का एक शख्स द्वारा पहले जंगल में दो मुंह वाले सांप के साथ वीडियो बनाया गया। उसके बाद आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एंटी करप्शन ब्यूरो का डर दिखाकर बुजुर्ग से लाखों रुपए हड़प लिए। बुजुर्ग ने आरोपियों को अपना घर भी गिरवी रख कर रुपए दिए थे। बुजुर्ग की बेटी की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की दिल्ली निवासी सोनम रावत ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरी शादी हो चुकी है। वह अपनी ससुराल दिल्ली में रहती है पीड़िता के पिता ज्ञान सिंह रावत क्लेमेंटाउन इलाके में रहते हैं कोविड काल के दौरान उनकी माता की मौत हो चुकी है इसके बाद उनके पिता ज्ञान सिंह रावत अकेले रहने लगे थे इसी दौरान प्रशांत नाम का युवक उनके पिता से मिलने जुलने लगा प्रशांत ने अपनी मजबूरी बताते हुए उनके पिता ज्ञान सिंह से 90 हजार रुपए उधार लिए थे।
उन्होंने बताया की जब ज्ञान सिंह रावत ने अपने रुपए प्रशांत से मांगे तो प्रशांत ने उन्हें पास के जंगल में बुलाया प्रशांत ने जंगल में ज्ञान सिंह रावत को बातों में फंसा कर दो मुंह वाले सांप के साथ वीडियो बना लिया इसके बाद प्रशांत, ज्ञान सिंह रावत को धमकी देने लगा कि इस वीडियो को एंटी करप्शन ब्यूरो को दे देगा और उन्हें तस्करी में फंसा देगा. प्रशांत ने अपने दोस्त हरिओम सिंह और संदीप सिंह को भी षड्यंत्र में शामिल कर लिया. दोनों को उसने एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताया. तस्करी के आरोप से बचने के लिए ज्ञान सिंह रावत ने आरोपियों को कई बार रुपए दिए. रुपए देने के लिए बुजुर्ग ने बैंक और कई फाइनेंस कंपनियों से लोन तक लिया, लेकिन तीनों आरोपी बार-बार रुपए मांगते रहे. आरोपियों द्वारा लगातार धमकी देने के बाद ज्ञान सिंह रावत ने अपना मकान भी गिरवी रखते हुए आरोपियों को 45 लाख रुपए दे दिए।
वहीं थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि ज्ञान सिंह रावत की बेटी सोनम रावत की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियो प्रशांत, हरिओम सिंह और संदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना