उत्तराखंड: प्रदेश में फर्जी तरीके से वसूली करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं बता दें की बीते दिनों हल्द्वानी में युवक और महिला फर्जी विजिलेंस बनकर सिंचाई विभाग के अधिकारी से वसूली की थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया और महिला फरार चल रही है बता दें की एक ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया जहां झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चौथ वसूली की गई बता दें की हरिद्वार पुलिस इस मामले में 03 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बता दें की इन आरोपी युवकों में से 02 खुद को पत्रकार बता रहें हैं और एक है फर्जी ग्राम प्रधान, बता दें की पीड़ित युवक को बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड भी की थी।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर मंगलौर निवासी युवक द्वारा तीन अन्य युवकों पर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने सम्बन्धी शिकायत मिलने पर कोतवाली मंगलौर में आरोपी युवकों के खिलाफ मु0अ0सं0 406 / 23 धारा 419, 389, 504, 506, 386, 34 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
बता दें की तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी युवकों में से विभिन्न मुकदमों में नामजद अभियुक्त इंतजार का भाई मुज्जफर स्वयं को ग्राम पंचायत पीरपूरा का प्रधान बताता है। अभियुक्त अपने वाहनों पर प्रधान लिखवाकर सभी के सामने बतौर ग्रामप्रधान पेश करता है। अभियुक्त मुकेश व अभियुक्त मुन्नवर बतौर संपादक व सह संपादक ” पोर्टल खटीमा तक” चला रहे थे। बता दें की पुलिस टीमों द्वारा खबरिया तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर की सूचना पर निम्नलिखित 3 अभियुक्तों को धर दबोचा। जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इन आरोपियों का पूरी जानकारी बता दें की…👇👇👇
1. मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर 2. मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर 3. इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर
3. इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर के रूप में हुई
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना