उत्तराखंड: राज्य के हरिद्वार जिले में बड़ते क्राइम के मामलों के बीच एक और बड़ी घटना सामने आई है बता दें की यहां पहले नौकरी के बहाने युवती को अपने साथ हरियाणा ले गया युवक फिर जबरन मंदिर में युवती से शादी की। साथ ही बता दें की अब धोखे से भगाकर युवती से जबरन मंदिर में शादी करने वाला युवक पीड़िता को अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है। बता दें की पीड़ित युवती ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की हरिद्वार जिले के कनखल क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कनखल में अपनी रिश्तेदारी में आए वासु आदिवाल उर्फ सुमित निवासी वाल्मीकि बस्ती जगाधरी यमुनानगर हरियाणा से हुई थी। इंस्टाग्राम पर बाचतीत के दौरान वासु ने खुद को हरियाणा में डीएसपी के यहां तैनात बताया और झांसा दिया कि हरियाणा में उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा।
बता दें की पीड़ित युवती का यह भी आरोप है कि उसकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लेने के बाद बीते 18 जनवरी को वह अपने साथ हरियाणा ले गया। पहले उसे कमरे में बंद किया और अगले दिन मंदिर ले जाकर शादी करते हुए हस्ताक्षर कराए। किसी तरह खोजबीन करने के बाद युवती के मामा ने उसे ढूंढ निकाला। आरोप है कि अब वासु व उसका परिवार पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है।
वहीं एसओ कनखल नरेश राठौड़ ने मीडिया को बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित वासु व उसकी मां आरती निवासी वाल्मीकि बस्ती, जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना