उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले के किच्छा शहर में परचून की दुकान में मौत का सामना बिक रहा है बता दें की किच्छा के गांव दरऊ में दुकानदार धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेच रहे हैं एक तरफ जहां ये चाइनीज मांझा लोगो की जान का दुश्मन बनता जा रहा है लेकिन पुलिस-प्रशासन लगातार चाइनीज मांझे से हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें की जिले किच्छा शहर के गांव दरऊ में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अब तक चार लोगों की बुरी तरह से गर्दन कट चुकी है। बता दें की आसपास के लोगों ने हाल ही एक युवक को रुद्रपुर के गौतम अस्पताल में भर्ती कराया है। गौतम अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि युवक आईसीयू में भर्ती है।
आपको बता दें की उधमसिंहनगर जिले के किच्छा के ग्रामीणों ने बताया की गांव दरऊ में दो दुकानदार बरेली से लाकर चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। इन दोनों दुकनों पर ही चाइनीज मांझा आसानी से उपलब्ध है। कम उम्र के बच्चे इनसे चाइनीज मांझा खरीद रहे हैं। इसके बाद बच्चे अपनी छतों पर पतंग उड़ाते हैं। वहीं आपको बता दें की पतंग कटने के बाद चाइनीज मांझा नीचे सड़क पर आकर अगर कहीं फंस जाता है और इस दौरान कोई साइकिल या बाइक सवार वहां से गुजरे तो उसकी गर्दन कट जाती है। दोनों ही दुकानदार बेखौफ होकर चाइनीज मांझा बेच रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की भारत सरकार द्वारा चाइनीज मांझे पर तमाम प्रतिबंधों लगाई गई है परंतु इसके बावजूद चाइनीज मांझा की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे आए दिन दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के चलते अलग-अलग हादसों में 3 अलग लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
वहीं आपको बता दें की एसडीएम कोस्तब मिश्रा ने मीडिया को बताया की उन्होंने दोनों थानों की पुलिस को निर्देश दिए हैं। अगर कोई भी व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचने वालों के बारे में अब सूचना देता है तो उस दुकानदार पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। एसडीएम ने कहा कि प्रशासनिक टीम को छापेमारी के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना