उत्तराखंड: राज्य में लगातार अलग अलग तरह से लोगो को अपने झांसे में लेकर हजारों, लाखो रुपए की धोखाधड़ी की जा रही है बता दें की एक और ताजा मामला उधमसिंहनगर जिले के किच्छा शहर से सामने आया है जहां एक युवक का आरोप है की विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ लाखो की धोखाधड़ी की गई है। साथ ही जान से मारने की धमकी का भी आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि उधमसिंहनगर जिले के किच्छा के आवास विकास के रहने वाले जीतेश अरोड़ा ने बताया की वह नौकरी करके अपना घर चलाता है। युवक का आरोप है की उसके घर से कुछ ही दूरी पर ही रहने वाले हीना मान पुत्री हरेंद्र मान व हरेंद्र मान पुत्र नामालूम द्वारा उससे संपर्क कर उससे और उसके परिवार वालो को यह बताया की हम लोगों को विदेश भेजने का काम करते है और काफी लोगो को विदेश भेज भी चुके हैं। अगर आपको भी विदेश जाना है तो आप हमे एक लाख रुपए एडवांस दे दो हम आपकी फाइल तैयार कर लेते हैं। बता दें की पड़ोस का ही होने के कारण पीड़ित ने आरोपी को एक लाख रुपए एडवांस दे दिए। आगे उन्होंने कहा की विदेश भेजने की बात बोलकर वह लोग वहां से चले गए। पीड़ित युवक का ये भी आरोप है की समय समय पर उससे आरोपी ने एक एक लाख कर लगभग 11 लाख रुपए ले लिए।
ज्यादा समय होने पर जब पीड़ित युवक ने आरोपी से विदेश जाने की बात कही तो आरोपी उससे टाला मटोरी करने लगे। बता दें की इस दौरान पीड़ित युवक को पता चला की इन आरोपी लोगो के खिलाफ यूपी के बरेली में चोरी और ठगी का मुकदमा दर्ज चल रहा है। बता दें की जब युवक द्वारा इन ठगों से विदेश भेजने की फाइल के बारे में पूछा गया तो तो वह लोग पीड़ित युवक के ऊपर हावी हो गए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके पीड़ित युवक द्वारा किच्छा थाने में ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही लगातार विदेश भेजने से कई तरह से लोगो को अपने झांसे में लेकर लोगो को बेवकूफ बनकर लाखो की धोखाधड़ी की जाती है ऐसे किसी भी फ्रॉड अथवा जालसाज से दूर रहें