उत्तराखंड: राज्य में लगातार ठगी करके लाखो का चूना लगाने के मामले बड़ते जा रहें हैं बात दें की राज्य में सबसे ज्यादा ठग के मामले राजधानी देहरादून, उधमसिंहनगर, धर्मनगरी हरिद्वार जैसे कई बड़े जिलों से सामने आ रहें हैं एक और मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है जहां प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लगभग दो लाख की ठगी की गई है और आपको बता दें की ये ठगी दो महिलाओं मिलकर की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरिद्वार के सिडकुल थानाक्षेत्र का मामला है जहां एक सिक्योरिटी गार्ड से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख का लोन दिलाने के नाम पर 2.13 लाख रुपए की ठगी की गई है। साथ ही बता दें की हरिद्वार पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें की सिडकुल थाना पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि थान सिंह निवासी संत कृपाल नगर रावली महदूद ने शिकायत देकर बताया कि वह जी4 एस सिक्योरिटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है। उसे मानसी गुप्ता नाम की महिला ने फोन किया था और खुद को लोन कंपनी से जुड़ा हुआ बताते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत 10 लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही थी और झांसा दिलाने के लिए उसे सभी दस्तावेज भेज दिए।
आगे उनसे बताया की जिसके बाद लोन पास कराने के लिए ठगी महिला ने एक खाते में दो लाख 13 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा। जिसके बाद पीड़ित ने दो लाख 13 हजार रुपए बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में शिवानी शर्मा नाम की महिला ने खुद को बैंक से बताते हुए फोन कॉल की और लोन का काम होने की गारंटी दी। बता दें की पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि दोनों ने मिलकर धोखाधड़ी कर रकम हड़प ली औ पीड़ित का फोन ही उठाना बंद कर दिया। वहीं आपको बता दें की सिडकुल थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना