उत्तराखंड: नशे पड़े व्यक्ति को अक्सर भारी नुकसान होता है, कई बार नशे में तुल व्यक्ति ऐसे ऐसे काम कर जाते है की उन्हें हवालात की हवा भी खानी पड़ जाती है आपको बता दें की ऐसा ही कुछ हुआ हरिद्वार में एक पूर्व पार्षद के भाई के साथ बता दें की हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में सामने आया. यहां पूर्व पार्षद के भाई ने शराब के नशे में धुत होकर महिला हेल्पलाइन प्रभारी के साथ बदसलूकी कर दी। बता दें की इसी बीच में बीच बचाव करने आए एक पुलिसकर्मी और महिला के साथ भी जमकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मेडिकल के बाद उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरिद्वार जिले के कोतवाली ज्वालापुर में बीती रात करीब 11:30 बजे उनको सूचना मिली कि कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर परिवार के साथ आ रही महिला हेल्पलाइन प्रभारी के साथ सड़क पर किसी ने बदसलूकी की है। इस सूचना पर तत्काल थाने का सिपाही भी मौके पर पहुंच गया मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में धुत सरफराज को पहले समझाने की कोशिश की। लेकिन उसके सर पर शराब का नशा इस कदर हावी था कि वह किसी को कुछ समझने को तैयार ही नहीं था। बता दें की इसके बाद उसने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ भी गाली गलौज धक्का-मुक्की शुरू कर दी आसपास के लोगों ने भी उसे समझाना चाहा, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आई कोतवाली आने के बाद भी अपनी गलती मानने के बजाय सरफराज उल्टा हेल्पलाइन प्रभारी को ही दोषी ठहराता रहा।
दरअसल आपको बता दें कि हेल्पलाइन प्रभारी अपनी एक रिश्तेदार के साथ वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में यह बवाल हो गया। कांग्रेसी के पूर्व पार्षद के भाई को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और पार्षद समर्थक कोतवाली आ पहुंचे। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते कोतवाली में किसी की एक न चली पुलिस ने कोतवाली के बाहर भीड़ लगा रहे लोगों को भी मौके से खदेड़ दिया। बता दें इसके बाद आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
इसके अलावा आपको बता दें की हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने मीडिया को बताया कि भले ही शराब पीकर अभद्रता और गाली गलौज का यह मामला एक महिला पुलिसकर्मी के साथ घटित हुआ हो, लेकिन यदि यही मामला किसी आम इंसान के साथ भी होता तो भी पुलिस आरोपी के खिलाफ वही कार्रवाई करती जो इस मामले में कर रही है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है जिसके बाद आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया है फिलहाल आरोपी को कोतवाली की हवालात में डाला गया है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना