उत्तराखंड: राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत के फिर चर्चाओं में आगे है आपको जैसा की मालूम हो की पूर्व सीएम लगातार अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहते है आपको बता दें की पूर्व सीएम हरीश रावत अपने रोजमर्रा के कामकाजों को तो वह फेसबुक के जरिये लोगों से साझा करते ही हैं, साथ ही कभी फेसबुक पर उनकी चुटकी चर्चा का विषय बन जाती है। बीते रविवार को उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि एक विवाह समारोह में पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट हो गई।
बता दें की कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भगत दा गाड़ (गधेरे) वाले हैं और मैं थार वाला हूं। एक बात हम दोनों में सामान्य है कि अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है। बता दें की मोहनरी में काफल मेले में भगतदा को आमंत्रित करूंगा। आगे उन्होंने चुटकी लेते कहा कि भगतदा को आजकल पार्टी (भाजपा) ने घर में बैठा दिया है और मुझे जनता ने बैठा रखा है। उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने विचार भी टिप्पणी के रूप में दिए हैं।
जैसा की आपको मालूम हो कि भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद उत्तराखंड आ गए हैं। उनकी आगे की राजनीतिक पारी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कोश्यारी ने स्वयं कहा है कि वह अब राजनीति के रण में नहीं हैं। इधर, पूर्व सीएम हरीश रावत पिछले विधानसभा का चुनाव लालकुआं सीट से हार गए थे। इससे पहले वह नैनीताल लोकसभा सीट से भी चुनाव हार चुके हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना