उत्तराखंड: प्रदेश के बद्रीनाथ में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया आपको बता दें की यहां जंगल की आग के वजह से एक मकान का सामान और गौशाला में गाय जलकर खाक हो गए। आपको बता दें की ये घटना मध्य पिंडर रेंज थराली के ग्राम पंचायत चेपड़ो के टूंडरी तोके की है जहां जंगलों में आग लगने से जहा लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई वही जंगलों की आग गांव तक पहुंच गई जिससे लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। विगत दिनों चेपड़ो के जंगलों में आग लगने से आवासीय मकान तथा मकान मे रखा सारा सामान व गोशाला जलकर खाक हो गई।
आपको जानकारी के लिए बता दें की ग्राम पंचायत चेपड़ो के टूण्डरी गांव में आग से पृथ्वी सिंह पुत्र सुजान सिंह का आवासीय मकान / गौशाला जलकर खाक हो गया। आग में जलने से घर का सामान सहित एक मवेशी की मौत हो गई, जिसकी सूचना प्रार्थी ने उप जिलाधिकारी थराली रविंद्र जवाठा, वन विभाग तथा पशुपालन विभाग को दी।
वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गौशाला जलकर खाक हो गई थी। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन दे कर मुआवजे की मांग की है।वही साथ मे दीपा देवी का गौशाला तथा ग्रामीणों के घास के लुटे भी जलकर खाक हो गए। ज्ञापन में ग्राम प्रधान दर्शन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र रावत सहित तमाम लोगों के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना