ध्यान केंद्रित कर हादसों को दावत दे रही हाइवे के मुख्य चौराहों पर लगी LED, प्रशासन भी कर रहा अनदेखी
रुद्रपुर। शहर के मुख्य चौराहों पर विज्ञापन प्रदर्शित करने वाली एलईडी हादसों को दावत देती दिख रही है, जिसपर प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है।
प्रचार का साधन बनी यह एलईडी वॉल लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर रही है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। हाइवे से गुजर रहे वाहन सड़क की ओर न देखकर इस एलईडी की ओर नजर कर रहे हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन है। हालांकि पूर्व में हाईकोर्ट द्वारा भी हाइवे व चौराहों पर प्रचार आदि सामग्री न लगाये जाने को लेकर आदेश जारी भी किया था लेकिन हाईकोर्ट की अवहेलना कर दोबारा चौराहों पर प्रचार के लिए एलईडी व होर्डिंग लगा दिये हैं जो यातायात नियमों का भी उल्लंघन है।
वहीं नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह का कहना है कि उनके पास हाईकोर्ट का कोई ऐसा आदेश नहीं है व उनके द्वारा विज्ञापन प्रसारित करने वाली कंपनी से एलईडी की लाइट को कम करने के लिए कह दिया गया है यदि कोई शिकायत मिलती है तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।