उत्तराखंड: राज्य में ठगों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रहीं हैं आए दिन नए नए मामले सामने आ रहे है आपको बता दें की इस बार इन ठगों ने किसी और को नही बल्कि केंद्र सरकार को चुना लगा दिया वो भी छोटा मोटा नहीं लगभग 24 करोड़ का। बता दें की पहले तो फर्जी पते पर फर्म रजिस्टर किया फिर सरकार 24 करोड़ का चूना लगा दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मामला राजधानी देहरादून का है साथ ही बता दें की इस ठगी में शामिल तीन व्यक्तियों ने अलग-अलग नाम से गलत पते दर्शाकर अपनी फर्में खोली, फिर कुछ ही महीनों में करीब 120 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया। जानकारी के लिए बता दें की जब सीजीएसटी (सेंट्रल गुड एंड सर्विसेज टैक्स) ने व्यापारिक लेनदेन की जांच की तो उन तीनो का पता फर्जी पाया गया। साथ ही बता दें की शहर कोतवाली पुलिस ने तीनों फर्म के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अगर सीजीएसटी के अधिकारियों की मानें तो इन तीनों आरोपितों ने केंद्र सरकार को करीब 24 करोड़ रुपये की वित्तीय हानि पहुंचाई है। इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें की निरीक्षक सीजीएसटी नेहरू कालोनी अंशुल बड़वाल पुलिस को दी तहरीर में बताया कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर में आनलाइन आवेदन के माध्यम से मैसर्स ठाकुर ट्रेडर्स के नाम से प्रोपराइटर संजय ठाकुर ने जीएसटी में अपनी फर्म को पंजीकृत किया। फर्म का पंजीकरण 21 अप्रैल साल 2022 को हुआ था।
आगे उन्होंने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया की महज कुछ ही महीनों में फर्म की ओर से लगभग 120 करोड़ रुपये का व्यापार दिखाया गया। अचानक हुए इस बड़े व्यापारिक लेनदेन को सीजीएसटी कर अपवंचन शाखा की टीम को संदेह हुआ। उन्होंने कहा की इस पर टीम ने फर्म की ओर से दिए गए पते संजय ठाकुर निवासी इंद्रा कालोनी नेशविला रोड पर जाकर जांच की तो पता चला कि यहां संजय ठाकुर नाम का कोई व्यक्ति रहता ही नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त फर्म की ओर से लेनदेन में दर्शाए गए मैसर्स एरामत इंटरप्राइसेस चुक्खुवाला बकरावाला रोड के प्रोपराइटर शाहरुख मोहम्मद, मैसर्स एसके ट्रेडर्स नेशविला रोड के प्रोपराइटर सुनील कुमार के पते भी फर्जी पाए गए। तीनों फर्मों मैसर्स ठाकुर ट्रेडर्स प्रोपराइटर संजय ठाकुर, मैसर्स एरामत इंटरप्राइसेस के प्रोपराइटर शाहरुख खान और मैसर्स एसके ट्रैडर्स नेशविला रोड के प्रोपराइटर सुनील कुमार ने मिलकर फर्जी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर करीब 120 करोड़ रुपये का लेनदेन किया, जिससे भारत सरकार को करीब 24 करोड़ रुपये की वित्तीय हानि पहुंचाई हुई। वहीं आपको बता दें की शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि तीनों फर्मों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।