उत्तराखंड: राज्य में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है आपको बता दें की बीते दिनों उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा वाहन में तेंदुए की ताजा खाल बरामद हुई थी जिसके बाद अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है बता दें की सोमेश्वर में पुलिस की टीम ने एक तस्कर को गुलदार की खाल के साथ दबोचा है। आरोपी ने गुलदार को बेरहमी से मौत के घात उतारा था, फिर उसकी अंगों को बेचने के लिए निकला था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि सोमेश्वर में गुलदार ने पहले किसी जानवर का शिकार किया था तस्कर को पता था कि गुलदार मांस खाने दोबारा आएगा। ऐसे में तस्कर ने गुलदार को मारने के लिए मांस में जहर मिला दिया जहरीला मांस खाने से गुलदार की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी ने उसकी खाल, दांत और नाखून निकाले। बता दे की फिर उसे बेचने के लिए हल्द्वानी की ओर निकल गया, लेकिन एसओजी और सोमेश्वर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही आपको बता दें की अल्मोड़ा जिले के एसएसपी रचिता जुयाल ने मीडिया को बताया कि पुलिस मादक पदार्थ और वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, प्रभारी सौरभ भारती और सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। तभी कोसी मार्ग पर दौलाघट पुल के पास एक तस्कर के कब्जे से खाल बरामद हुआ। सौदासोमेश्वर वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी, अल्मोड़ा रेंज वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्य और वन रक्षक हरेंद्र सिंह सतवाल ने बरामद खाल को गुलदार का बताया। बता दें की बरामद खाल की लंबाई 160 सेंटीमीटर और चौड़ाई 58 सेंटीमीटर थी इसके अलावा आरोपी के पास गुलदार के दांत और नाखून भी बरामद हुए। आरोपी का नाम नंद किशोर पुत्र प्रेम राम (उम्र 28 वर्ष) है जो बागेश्वर के अमरकोट के फलयाटी गांव का रहने वाला है।
वहीं, इसके अलावा आपको बता दें की अल्मोड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गांव में गुलदार काफी होते हैं। इस गुलदार को मारने के लिए उसने मांस में जहर मिला था जिसे खाने के बाद गुलदार मर गया. इसके बाद उसने खाल आदि निकाले फिर ऊंचे दाम में बेचने के लिए हल्द्वानी की ओर निकल गया।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना