उत्तराखंड: आज यानी सोमवार को राज्य के रुड़की में बहुत बड़ा हादसा हुआ है बता दें की रुड़की शहर के पटाखा गोदाम में आग लग गई जिसमे अभी तक खबर सामने आई है की 4 लोगो की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग झुलस भी गए हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की राज्य के रुड़की शहर के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बादशाह होटल के सामने एक पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई है। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें की मौके पहुंची रुड़की पुलिस ने दो घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से दोनों को रेफर करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आपको बता दें की इस घटना की सूचना जैसे ही जिले के एसएसपी अजय सिंह को मिली वैसे ही वह मौके पर पहुंचे। वहीं बता दें की पटाखा गोदाम के मालिक आलोक जिंदल इस घटना से सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
इसके साथ ही आपको बता दें की इस घटना के अदनान पुत्र समीर अहमद, निवासी मच्ची मौहल्ला, उम्र 15 साल और अरमान पुत्र शफीक अहमद, निवासी इमली रोड, उम्र 16 साल की मौत हो चुकी इसके अलावा दो अज्ञात भी जिनकी इस घटना में मौत हुई फिलहाल उनका नाम अभी सामने नहीं आया है
इसके अलावा आपको बता दें की पटाखा गोदाम में लगी आग सूरज पुत्र राजकुमार, निवासी रामनगर, उम्र 23 साल और नीरज, निवासी ढंडेरा, उम्र 22 साल झुलस गए है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही बता दें की इस घटना की जानकारी धीरे धीरे सामने आ रही है। जिसके विषय में आपको जानकारी देते रहेंगे।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना