उत्तराखंड: राज्य की राजधानी देहरादून में चलने वाली कई ट्रेनों की सीटों के लिए मारामारी हो रही है। आपको बता दें की वेटिंग का आंकड़ा 350 के पार पहुंच चुका है जैसा की सब को मालूम है की इस त्योहारी सीजन में देहरादून से पूर्वांचल की ओर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें की राजधानी देहरादून से गोरखपुर व मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस में वेटिंग का आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है। यही हाल हावड़ा व उपासना एक्सप्रेस का भी है।त्योहारी सीजन में देहरादून से पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिलती है। होली के कारण ट्रेनें अभी से पैक होकर चल रही हैं। जिन यात्रियों को देहरादून से सीधे टिकट नहीं मिल रहे है, वह दूसरे विकल्प के तौर पर दिल्ली व अन्य स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
इसके साथी ही आपको बता दें की देहरादून के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन में पूर्वांचल रूट पर भीड़ देखने को मिल रही है। आवश्यकता पड़ने पर होली स्पेशल ट्रेन के लिए मुरादाबाद मंडल से निर्णय लिया जा सकता है।
वहीं आपको बता दें की देहरादून में ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति es प्रकार हैं, देहरादून-हावड़ा कुंभ
तिथि, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, प्रथम एसी
दो मार्च, 196, 93, 40, 7
तीन मार्च, 258, 119, 58, 13
पांच मार्च, 231, 96, 44, 17
छह मार्च, 196, 76, 39, 7
देहरादून-हावड़ा उपासना
तिथि, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, प्रथम एसी
चार मार्च, 282, 115, 62, 10
देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा
तिथि, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, प्रथम एसी
दो मार्च, 291, 99, 31, 2,
चार मार्च, 367, 150, 76
सात मार्च, 153, 37, 8
देहरादून-वाराणसी जनता