यमुनोत्री हाईवे पर वाहन दुर्घटना की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने जानकीचट्टी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किय गया है।
बीते रोज को एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बड़कोट एसडीएम जितेंद्र कुमार और एसएचओ गजेंद्र बहुगुणा मय फोर्स सहित एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन पता चला कि सूचना गलत थी।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार (33) निवासी हाट सफीदो जिंद हरियाणा को जानकीचट्टी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रवीण भी यात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम आया था। जानकीचट्टी में यात्रियों को छोड़ने के बाद उसने शराब पी और यह हरकत की।