उत्तराखंड: राज्य के अल्मोड़ा में आज पुलिस की सतर्कता से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया, बता दें की आज उन लोगो को पुलिस कर्मी किसी फरिश्ते से कम नहीं लग रहे होंगे क्योंकि पुलिस ने फरिश्ता बन बस में बैठे करीब 30 लोगो की जान को बचा लिया। साथ ही बता दें की पुलिस ने शराब पीकर चला रहे बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बता दें की बस को सीज कर दिया गया है। वहीं यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से गंत्व्य को भेजा गया। जानकारी के लिए बता दें की बुधवार यानी आज पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान धारानौला से रामगढ़ की ओर जा रही वाहन संख्या यूके-04 पीए-0093 बस को रोककर निरीक्षण किया। बस में 30 यात्री बैठे हुए थे। जब चालक से पूछताछ की गई तो वह नशे में पाया गया।
आपको बता दें की आरोपित बस चालक विजय सिंह के खिलाफ मोटर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। बस को भी सीज कर दिया गया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई की सभी ने सराहना की। वहीं दूसरे मामले में बिना वाहन के कागजों के तीन सवारी बैठाकर ले जा रहे बाइक चालक मनरुब मियां के खिलाफ कार्रवाई की गई। जानकारी के लिए बता दें की वाहन संख्या यूके-01ए-3767 के सीज कर दिया गया। वहीं आपको बता दें की टीएसआइ सुमित पांडे ने बताया कि लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करे और सहयोग करें। इस अवसर पर कांस्टेबल सुनील कुमार, ललित बिष्ट मौजूद थे।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना