उत्तराखंड: बारिश के साथ साथ उत्तराखंड में सब्जियों के दाम उछाल आना शुरू हो गया है बता दें की प्रदेश के सभी शहरों में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। बारिश के बाद से टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, अदरक के दाम में तो रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।
वहीं आपको बता दें की देहरादून मंडी सचिव अजय डबराल ने बताया कि बरसात में किसान टमाटर नहीं तोड़ते हैं। सहारनपुर आदि जगहों से टमाटर की खेप कम पंहुच रही है। साथ ही बारिश से टमाटर की खेती खराब भी हुई है। जिसके कारण इस समय टमाटर के दाम उछल पर हैं। अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। बरसात के बाद दामों में कमी आएगी।
बता दें की गढ़वाल में सब्जियों के दाम
सब्जियां अब पहले
टमाटर- 100- 120 20से 30
अदरक- 280- 300 240
करेला- 40 25-30
खीरा- 40 30- 35
लौकी- 40 20-25
बीन्स- 50 40
भिंडी- 30 से 40 35
बैंगन- 30 से। 40
तो वहीं कुमाऊं में सब्जियों के दाम
सब्जियां – पहले – वर्तमान दाम (किलो में)
टमाटर – 10 से 20 – 100
आलू पहाड़ी – 15 – 20
प्याज – 10 से 15 – 20
बीन – 30 – 60
शिमला मिर्च – 20 – 40
लौकी – 10 – 20
खीरा – 10 – 30
अदरक – 80 – 200
लहसुन – 80 – 100-120
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना