Thursday, March 30, 2023
Home Uttarakhand Uttarakhand: डीजीपी की कारनुमा वाहन में स्टार लगाकर धौंस दिखाने वाले चढ़े...

Uttarakhand: डीजीपी की कारनुमा वाहन में स्टार लगाकर धौंस दिखाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, देख गाड़ियों का काफिला, गनर हर कोई हैरान; पढ़िए पूरी ख़बर…

उत्तराखंड: लग्जरी गाडियों का काफिला और डीजीपी की कारनुमा कार में स्टार लगाकर मॉल में धौस जमाने का मामला सामने आया है । मॉल प्रबंधक द्वारा सिडकुल पुलिस चौकी को दी सूचना के बाद पु लिस आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और 15आरोपि यों के विरुद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कुछ आरोपि यों को जेल भी भेज दिया है। जिसके चलते मॉल परिसर में जहां हडकं प मच गया। वहीं एक नाबालिग लड़के के पीछे इतना लावा लश्कर दे ख हर कोई हैरान भी रहा।

बताते चले 28 फरवरी को मेट्रोपॉलिस मॉल प्रबंधक देवी लाल द्वारा सि डकुल पुलिस को सूचना दी कि एक सोलह साल का लड़का पांच लग्जरी गाडियों के काफिले,पांच बाउंसर,पांच गनर और डीजीपी की कारनुमा वाहन में स्टार एवं नीली बत्ती लगाकर शहर में घूम रहा है और मेट्रोपॉलिस मॉल परिसर में दुकानदारों को पुलिसियां स्टाइल में धौस दिखाकर हंगामा काट रहा है। सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार मय पुलिस बल के मॉल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। तो पता चला कि नाबालिग युवक और उसके साथ आए लावा लश्कर न ही किसी भारत सरकार के कर्मी और न ही केंद्र या फिर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें नीली बती व स्टारनुमा वाहन चलाने की अनुमति दी गई है। बस क्या था चौकी प्रभारी द्वारा पूरी संतुष्टि व तफ़्तीश करने के बाद बमुश्किल इस सिरफिरे रसूखदार सहित सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सिडकुल चौकी लेकर आई। जहां पु लिस ने बारी बारी से सभी से पूछताछ की। तो पता चला कि नाबालिग लड़के के कहने पर पांच बाउंसर,पांच हथियारबंद गनर व पांच गाडि यों के चालक साथ चल रहे है। जिनको बरेली के एक बिजनेश मैन का लड़का साथ लेकर घूम रहा है। सिडकुल पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों के अपराध के हिसाब से नरविंदर सिंह मिलख बक्शपुर पीलीभीत,,कपिल कुमार दादुपुर भोजपुर मुरादाबाद,सलीम निवासी भैसिया कटघर मुरादाबाद,सूरज दुबे,आसेअली,उस्मान निवासी लालूवाला भोजपुर,आदेश यादव, मेदनीपुर भोजपुर,गुरविंदर सिंह म लपुरी सितारगंज,हर्षदीप सिंह लेवर कॉलोनी फिरोजाबाद,मंदीप सिं ह निवासी लुढार सितारगंज,कुवेंद्र पाल निवासी बसई थाना बरेली, जुगल किशोर निवासी प्रकाशनगर मुरादाबाद,प्रेम शंकर शर्मा निवा सी शांति बिहार बरेली,अवधेश कुमार मिश्रा निवासी नवादा शेवान बा रादरी बरेली और शराफत निवासी मिरदान बकैनिया फरीदपुर बरेली के विरुद्ध अलग अलग सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की।

 

बता दें की बीते को डीजीपी की कारनुमा कार के काफिले के साथ जैसे ही नाबालिग के साथ चल रहा लग्जरी गाडियों का काफिला नैनीताल हाईवे स्थित मॉल में प्रवेश किया। तो काफिला देख वहां तैनात सिक्योरिटी गार्डो ने सलाम ठोकना शुरू कर दिया। इसके बाद गाडी से नाबालिग के उतरने से पहले ही बाउंसर व सुरक्षा गार्ड हथियारों के साथ उतरे और नाबालिग को उतारकर घेराबंदी कर मॉल में प्रवेश किया। जिसे देखकर हर कोई वीआईपी के आने के बारे में सोचना लगा। मगर कुछ देर बाद खाने पीने व शॉपिग के पैसे नहीं देने पर जब नाबालिग व उसके गुर्गो ने रौबगिरि एवं दादागिरि दिखानी शुरू की। तो तब जाकर लोगों को कुछ गडगड होने का एहसास हुआ। जिसके बाद ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की।

 

 

बता दें की मॉल में रौब जमाने के प्रकरण में सिडकुल पुलिस ने जब नाबालिग के सुरक्षा गार्डो को खंगालना शुरू किया,तो पता चला कि नाबालिग अपने साथ हथियारबंद पांच गनरों को अपने साथ यूपी के अलग अलग स्थानों से लाया था। जब पुलिस ने सभी के लाइसेसों की पडताल की,तो उसमें से अवधेश मिश्रा व शराफत के लाइसेसी हथिया र यूपी सीमा तक ही प्रवेश कर सकते है। मगर उतराखंड प्रवेश की कोई अनुमति नहीं थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों का आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

 

सिडकुल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की,तो नाबालिग के साथ आए बाउसरों ने बताया कि सभी बाउसर अलग अलग स्थानों से आए है। जिनको 1500रुपये प्रतिदिन,भोजन और रहने की व्यवस्था पर तय होकर लाया गया था। पूछताछ में यह भी पता चला कि बरेली से आने के दौरान भी रईसजादे के नाबालिग बेटे द्वारा टोल पर भी टोल टैक्स नहीं दिया और बाउसरों के जरिए धैा स जमाकर रुद्रपुर की ओर अचानक रुख किया।

 

 

मेट्रोपॉलिस मॉल से सिडकुल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पांच बाउसरों,पांच गनर एवं पांच वाहन चालकों सहित नाबालिग से घंटों पूछताछ की गई। जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने सभी के अपराध का आंकलन कर कार्रवाई की। इसमें शस्त्र अधिनियम के नियम के तहत जहां पुलिस ने दो गनरों को जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग का नाम नहीं खोलते हुए बाउंसर व गनर सहित 13आ रोपियों के विरुद्ध 151सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का मानना था कि सभी 13 आरोपी किसी अपराध को अंजाम दे सकते थे। यहीं कारण है कि उनके कृत्य के हिसाब से कार्रवाई की गई है।

 

साथ ही बता दें की सिडकुल पुलिस ने लग्जरी गाडियों के काफिले के साथ रौब जमाने व समाज में भय व्याप्त करने के मामले में कार्रवाई करते हुए जहां आरोपियों पर अलग अलग सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है। तो वहीं पुलिस ने नीली बत्ती व स्टार लगी कार मारुति सियाज रंग नीले कार संख्या यूपी26एजे1713,डस्टर कार संख्या यूके06वाए 6670,टो योटा कार संख्या यूके06एवी 8375,कार टोयोटा ETIOS संख्या यूके 06एवी 6002 औश्र एसेन्ट संख्या यूपी26एस 3433 को जब्त करते हु ए सीज कर दिया है।

RELATED ARTICLES

बड़ी खबर: उत्तराखंड पंचायत चढ़ रही है संकल्प और सहयोग से विकास की सीढ़ियां, प्रधानमंत्री आदर्श पंचायत का दर्जा; पढ़िए पूरी ख़बर…

उत्तराखंड: उत्तराखंड पंचायत संकल्प और सहयोग से अब विकास की सीढ़ियां चढ़ रहीं हैं आपको बता दें की प्रधानमंत्री आदर्श पंचायत का दर्जा मिला...

Uttarakhand: यहां दो गैंग्स की आपसी जंग में, दूसरे लीडर की हत्या के लिए आए एक गैंग के 4 शूटर को एसटीएफ ने भेजा...

उत्तराखंड में टॉप अपराधियों पर निगरानी रखने के डीजीपी उत्तराखंड़ के हालिया निर्देश का एसटीएफ ने किया श्रीगणेश@ 04 कुख्यात शूटरों से भारी मात्रा...

Uttarakhand: प्रदेश पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बोले- अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में होंगे विराजमान; पढ़िए पूरी ख़बर…

उत्तराखंड: आज प्रदेश के हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह, बता दें की वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बड़ी खबर: उत्तराखंड पंचायत चढ़ रही है संकल्प और सहयोग से विकास की सीढ़ियां, प्रधानमंत्री आदर्श पंचायत का दर्जा; पढ़िए पूरी ख़बर…

उत्तराखंड: उत्तराखंड पंचायत संकल्प और सहयोग से अब विकास की सीढ़ियां चढ़ रहीं हैं आपको बता दें की प्रधानमंत्री आदर्श पंचायत का दर्जा मिला...

Uttarakhand: यहां दो गैंग्स की आपसी जंग में, दूसरे लीडर की हत्या के लिए आए एक गैंग के 4 शूटर को एसटीएफ ने भेजा...

उत्तराखंड में टॉप अपराधियों पर निगरानी रखने के डीजीपी उत्तराखंड़ के हालिया निर्देश का एसटीएफ ने किया श्रीगणेश@ 04 कुख्यात शूटरों से भारी मात्रा...

Uttarakhand: प्रदेश पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बोले- अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में होंगे विराजमान; पढ़िए पूरी ख़बर…

उत्तराखंड: आज प्रदेश के हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह, बता दें की वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में...

Uttarakhand: नैनीताल हाईकोर्ट ने 10 साल पुराने ऑटो-विक्रम हटाने के निर्णय पर लगाई रोक, किया था आरटीओ ने पाबंदी का फैसला; पढ़िए पूरी ख़बर…

उत्तराखंड: नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश की राजधानी देहरादून आरटीओ के दस साल से अधिक पुराने आटो व विक्रम को सीएनजी या बी-6 में बदले...

Recent Comments

Translate »