उत्तराखंड: राज्य के ऋषिकेश शहर के होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऋषिकेश के इस होटल के एक रूम में युवक और युवती की लाश बरामद हुई आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। आपको बता दें की इस होटल का कमरा बंद था, जानकारी के मुताबिक मृत युवक बिजनौर और मृत युवती ऋषिकेश की रहने वाली है। ऋषिकेश पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि सोमवार यानी आज दोपहर करीब 1:30 बजे हरिद्वार जिले के ऋषिमेशो के मंडी तिराहा स्थित होटल मधुबन के कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। बता दें की होटल मधुबन के एक कमरे में एक युवक और युवती बीती शाम रहने के लिए आए थे। कमरा अंदर से बंद है। काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
बता दें की जैसे इस घटना की सूचना ऋषिकेश पुलिस को मिली तो मौके पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय टीम सहित होटल पहुंचे। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया फिर उसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम भी पहुंची। बता दें की होटल के रूम के अंदर डबल बेड पर युवती और युवक मृत शरीर पड़े हुए थे।
वहीं आपको बता दें की ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में जमा कराई गई आईडी के मुताबिक मृत युवक की पहचान हिमांशु राजपूत (27 वर्ष) पुत्र राजपाल सिंह निवासी अलीपुर नगला, मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश हुई है तो वहीं मृत युवती की पहचान वर्षा राजपूत (24 वर्ष )पुत्री श्याम सिंह निवासी काले की ढाल, हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। वहीं बता दें की होटल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के गले में फंदा लगा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही बता दें की होटल के रूम में पुलिस की टीम को दो मोबाइल भी मिले है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।