उत्तराखंड: राज्य के उधम सिंह नगर जिला अपराधियों और डकैतों का अड्डा बन चुका है, आए दिन चोरी,लूट, डकैती की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जब तक पुलिस मामले का खुलासा तक भी नही कर पाती तब तक यहां एक और अपराध हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ताजा मामला सितारगंज कोतवाली का है जहां खुलेआम डकैतों ने एक घर में डकैती डाली है। बता दें की मामला सितारगंज के गोविंदपुर गांव का है। जहां बदमाशों ने ओमप्रकाश के घर में परिजनों के साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। बता दें की बदमाश घर से 14 तोला सोना और एक लाख की नकदी लूट कर फरार हो गये। वहीं सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची लूट के मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बदमाशों ने एक घर में परिजनों को बुरी तरह पीटकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया है। क्षेत्र में लूट की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और आस पड़ोस वालों से लूट के पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बता दें की लूट के मामले के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुला लिया है। साथ ही लूट के मामले के खुलासे के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं वहीं आपको बता दें की एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में ओम प्रकाश के घर में रात को बदमाशों ने लूट की है। साथ ही परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा भी है। वहीं पीड़ित परिजनों ने बताया लगभग 14 तोले सोना और एक लाख नकद लूटा गया है। बता दें की मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना