उत्तराखंड: प्रदेश में अलग अलग तरह से साइबर ठगी के मामले बड़ते जा रहें हैं बता दें की अब विदेशी करेंसी बदलने का झांसा देकर लोगों से ठगी की जा रही है बता दें की एक ऐसा ही मामला प्रदेश के हल्द्वानी शहर से सामने आया है यहां करेंसी बदलने के नाम पर ₹300000 की ठगी करने वाले वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बता दें की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
बता दें की जिले के एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया 1 जून को इकबाल पुत्र सलीम निवासी उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उसके आयसा टूर एण्ड ट्रैवल्स कम्पनी में आकर रियाल करेन्सी को भारतीय मुद्रा मे बदलने के नाम पर धोखाधड़ी कर तीन लाख रूपये से ज्यादा कि ठगी की जिसके बाद तीनों फरार हो गए हज जाने के लिए वे भारतीय मुद्रा को रियाल में बदल रहे थे।
आपको बता दें की पीड़ित के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया इसके बाद सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से ठगे हुए रुपए से बरामद किए गए हैं.पूछताछ में आरोपियों ने बताया उनका नाम हयात खान निवासी डबल टेनी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद, दूसरे आरोपी का नाम आकाश मलिक निवासी शिवविहार थाना उत्तमनगर नई दिल्ली, तीसरे आरोपी का नाम आलमिन शेख निवासी साधना औषधालय उत्तर 24 परनगा पं बगाल है।
पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपियों ने ट्रैवल एजेंसी मालिक मोहम्मद इकबाल को करेंसी बदलने के लिए हल्द्वानी मंडी में बुलाया, लेकिनउसके द्वारा करेंसी बदलने के बजाय करेंसी के जगह पर पैकेट में साबुन की टिक्की दे दी। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना