उत्तराखंड राज्य का ऊधम सिंह नगर जिला सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाओं का अड्डा बन चुका है आए दिन इस जिले में अपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया जाता है बता दें की उधमसिंहनगर एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की उधमसिंहनगर जिले के किच्छा विधानसभा में देवर ने चाकू की नोक पर भाभी के साथ दुष्कर्म किया। बता दें की जब पीड़ित महिला ने अपने पति से इसकी शिकायत की तो उसने और भी निर्मम रूप दिखाया। आपको बता दें की महिला के पति ने परिवालों के साथ मिलकर न सिर्फ पत्नी की पिटाई कर दी, बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया। महिला द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने आठ ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की यह मामला उधमसिंहनगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा थानाक्षेत्र का है। बता दें की थाना के अंतर्गत रहने वाली महिला ने पुलभट्ठा पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उसने कहा है कि उसका विवाह 2016 में हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान उसके दो बच्चे भी हुए। उसके मायके वालों ने उसके देवर की शादी में भी सहयोग कर उसका वैवाहिक जीवन बचाने का प्रयास किया था। बता दें की पीड़ित महिला ने बताया कि इसके बावजूद उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ। उसका पति जुआ खेलने के साथ ही नशे का भी आदी हो गया था। देवर की नीयत उसके प्रति खराब थी। आरोप है देवर ने 25 जून को उसे अकेला पाकर उसके साथ चाकू दिखाकर धमकाया और फिर दुष्कर्म किया। बता दें की जब महिला ने ससुराल के अन्य लोगों से शिकायत की तो उन सभी ने आरोपित देवर का ही पक्ष लिया। वहीं, 16 जुलाई को ससुराल वालों के दवाब में आकर उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया।