उत्तराखंड: राज्य के हल्द्वानी शहर में लगातार गुंडागर्दी और स्कूली छात्रों की अराजकता लगातार बड़ती जा रही है आपको बता दें की यहां 12वीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे क्वींस पब्लिक स्कूल के छात्र को मामूली बहस के बाद रास्ते में 8-10 युवाओं ने घेर लिया और लाठी-डंडों से हमलाकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बता दें की इन आरोपितों के हाथों में तमंचे भी थे। वहीं इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।
साथ ही बता दें की हल्द्वानी पुलिस ने छह नामजद समेत अन्य आरोपितों पर प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें की हल्द्वानी शहर के शांतिनगर, भोटियापड़ाव निवासी ऊर्बा दत्त शर्मा ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार को उनका बेटा रितांशु शर्मा इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रहा था।
बता दें की इस बीच उसकी अपने साथी मयंक व अन्य युवकों से गलतफहमी में बहस हो गई। इसके बाद उनका बेटा बाइचांस माल दो नहरिया के पास पहुंचा था, तभी मयंक व अन्य अज्ञात युवाओं ने फोन करके अन्य आपराधिक किस्म के रोहिल आर्य, राहुल सोराली, अक्कू ठाकुर, धीरज उर्फ डीके, यश कुमार व अन्य युवकों को बुला लिया। इसी दौरान उनका भतीजा राहुल शर्मा घर से 40,000 रुपये लेकर मंडी जा रहा था। रास्ते में रितांशु पर हमला होते देख उसने बीच-बचाव किया तो आरोपितों ने उसपर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तमंचे दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके अलावा आपको बता दें की भतीजा हमले में लहूलुहान हुआ तो आरोपितों ने उनके बेटे का कार में डालकर अपहरण करने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों की जान बचाई। आरोपित जाते-जाते उनके बेटे की बुलेट को क्षतिग्रस्त कर गए। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं आपको बता दें की हल्द्वानी के कोतवाली के कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपितों पर हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, गालीगलौज व बलवा की धारा में प्राथमिकी कर ली है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।