बड़ी खबर आपको बता दें की यौन शौषण मामले में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है बता दें की उन्होंनेने कहा है कि अगर उनके टेस्ट के साथ पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट कराया जाता है तो वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं। बता दें कि पहलवाल दिल्ली के जंतर-मंतर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें की दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी बयान दर्ज किया है। बता दें की दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़ी है जिसमें पॉक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी प्राथमिकी वयस्कों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है।
वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृजभूषण को जांच में शामिल होने के लिए एक नोटिस भेजा गया था। उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में उनसे करीब तीन घंटों तक पूछताछ की गई। बता दें कि अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद से अभी तक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया, दोनों मामलों में सिंह ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया है कि उन्हें ‘फर्जी’ तरीके से फंसाया जा रहा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना