उत्तराखंड एसटीएफ लगातार आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में आपको बता दें की एसटीएफ ने पाकिस्तानी कनेक्शन का बड़ा खुलासा किया है, साइबर ठग विदेशों में रह रहे भारतीयों से पाकिस्तानी एजेंट्स की मदद से ठगी करता था, पढ़िए ये पूरा मायाजाल…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने साइबर ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया है, जिसका पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है, मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने देहरादून में दंपति से नौ लाख 40 हजार रुपए की साइबर ठगी की थी, जांच के दौरान पुलिस को साइबर ठग का पाकिस्तानी कनेक्शन मिला। ये साइबर ठग विदेशों में रह रहे भारतीयों से पाकिस्तानी एजेंट्स की मदद से ठगी करता था।
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी को 9 जून 2023 को एक कॉल आई. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो उनके बेटे हरप्रीत का दोस्त सरब बोल रहा है, जो कनाडा रहता है, जिससे परिवार के लोग परिचत हैं।
आरोपी ने हरप्रीत की मां से कहा कि वो उत्तराखंड में जमीन लेना चाहता है और उसका बजट करीब 80 लाख रुपए है. आरोपी ने हरप्रीत के घरवालों को विश्वास में लेने के लिए 15 लाख रुपए ट्रांसफर करने की बात कही. आरोपी ने हरप्रीत की मां को पैसे भेजने की ट्रांसफर रिसिप्ट भी भेजी, लेकिन पीड़ित की खाते में कोई रकम नहीं थी।
आरोप है कि आरोपी ने कुछ समय बाद फिर से कॉल किया और कहा कि आप 2.5 लाख रुपए ट्रैवल एजेंट गुरू चरण सिंह निवासी कीर्तिनगर दिल्ली के खाते में डाल दो, उसकी मां बहुत बीमार है. पीड़ित आरोपी की बातों में आ गए और एटीएम मशीन से बताए गए खाते में रुपए डाल दिए।
इसी तरह आरोपी ने अलग-अलग माध्यमों से करीब 9.50 लाख रुपए पीड़ित परिवार से ठग लिए. हालांकि जब पीड़ित परिवार को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीम का गठन किया. टीम ने आरोपियों के फोन नंबर और बैंक खातों की डिटेल खंगालनी शुरू की. इसके बाद पुलिस आरोपी धर्मेन्द्र कुमार निवासी जिला सीकर राजस्थान तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जिनके परिवार का कोई सदस्य विदेश में रहता है. वे उसी देश के नंबर से परिवार को कॉल किया करता था. इसके बाद आरोपी किसी न किसी तरह उन्हें अपने झांसे में लिया करता था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी दुबई में बैठे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पाकिस्तान एजेंटों के जरिए भारतीयों को ठगने का काम करता है. शुरुआती जांच में आरोपी के पाकिस्तान और दुबई से जुड़े शुरुआती लिंक मिले हैं, जो गिरफ्तार आरोपी के साथ काम कर रहे हैं।