उत्तराखंड राज्य जिस प्रकार से अपराधिक घटनाओं के मामले में आगे बड़ रहा है तो वहीं राज्य में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है आए दिन राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में सड़क हादसे देखने को मिलते है, जैसे की आप को मालूम होगा की बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का भी एक्सीडेंट उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था हालाकि इस एक्सीडेंट का दो प्रकार से अनुमान लगाया जा रहा है की ऋषभ का एक्सीडेंट सड़क पर स्थित गड्ढों की वजह से हुआ है लेकिन यह भी कहा जा रहा है की उनका एक्सीडेंट झपकी लगने के कारण हुआ है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इसी प्रकार राज्य में आए दिन एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे है चाहे पर्वतीय इलाकों में हो या फिर मैदानी क्षेत्रों में। इन हादसों में न जाने कितने लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है ।
आपको बता दें की सड़क हादसों की संख्या के लिहाज से पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है। बता दें की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की सड़क हादसों पर वर्ष 2021 की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है हिमालयी राज्यों में तीसरे पर रहे उत्तराखंड की राष्ट्रीय स्तर पर भी स्थिति ज्यादा संतोषजनक नहीं है। लगातार पिछले पांच सालों से सड़क हादसे देखने को मिल रहे है।
इसके साथ ही आपको बता दें की उत्तराखंड राष्ट्रीय रैंकिंग में छठे नंबर पर है बता दें पिछले 5 साल में उत्तराखंड राज्य में 6870 हादसे हो चुके हैं 5 साल में करीब 3449 लोगों की जान गई है चारधाम यात्रा में इस बार रिकॉर्ड संख्या में लोग आए। भविष्य में भी इसी प्रकार भीड़ बढ़ने की उम्मीद है ऐसे में यात्रा मार्ग पर सड़क यातायात को सुरक्षित बनाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है।