उत्तराखंड: कल 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं आपको बता दें की जिसको लेकर लगभग सारी तैयारियां कर ली गई। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कई व्यवस्था कर ली जा चुकी हैं बता दें की कपाट खुलने के समय उतराखंड के राज्यपाल और सीएम धामी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें की कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है। बता दें की केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूल लाये गए हैं। सुबह से ही मंदिर समिति के मजदूर मंदिर को सजाने के काम में जुटे हुए हैं। बता दें की केदारनाथ धाम में आज सुबह चटक धूप खिली है, लेकिन धाम में पल-पल मौसम बदल रहा है, जिससे यात्रा तैयारियों में दिक्कतें बढ़ रही हैं।
वहीं आपको बता दें की सुबह से ही बड़ी सख्या में बाबा के भक्त केदारनाथ पहुंचने लगे हैं। शाम तक बाबा की उत्सव डोली भी धाम पहुंच जाएगी और मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट खुले जाएंगे। वहीं केदारनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने देश-विदेश से तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की गाइडलाइन के तहत ही तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा पर निकलें। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम सहित अन्य पड़ावों में मौसम खराब हो रहा है ऐसे में जरूरी है कि श्रद्धालु पुख्ता इंतजाम के साथ यात्रा पर आएं इधर, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सायं गुप्तकाशी पहुंच जाएंगे मुख्यमंत्री सायं 4 बजकर 15 मिनट पर कैंप कार्यालय देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए आर्यन हेलीपैड नाला गुप्तकाशी पहुंचेंगे। इसके पश्चात 7 बजकर 5 मिनट पर नाला गुप्तकाशी हेलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर गुप्तकाशी के लोनिवि गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। बता दें की कल मंगलवार (25 अप्रैल) को प्रातः 5 बजकर 30 मिनट पर निरीक्षण भवन लोनिवि गुप्तकाशी से कार से प्रस्थान करते हुए 5 बजकर 40 मिनट पर आर्यन हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से 5 बजकर 45 मिनट पर हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए 6 बजे वीआईपी हेलीपैड केदारनाथ पहुंचेंगे। 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाटोत्घाटन कार्यक्रम, दर्शन पूजन व भंडारे के शुभारंभ में प्रतिभाग करने पहुंचेंगे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना