उत्तराखंड: आज राज्य के पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंत्योदय निःशुल्क गैस योजना का शुभारम्भ भी किया। साथ ही बता दें की यहां सीएम धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में 40 करोड़ 63 लाख की चार योजनाओं का लोकार्पण तथा 53 करोड़ 65 लाख की नौ योजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी में अंत्योदय निःशुल्क गैस योजना का शुभारम्भ भी किया। योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलिंडर की रिफिल की सुविधा निशुल्क मिलेगी। जिससे राज्य में 1 लाख 76 हजार कार्ड धारक लाभांवित होंगे। साथ ही बता दें की इस दौरान सीएम धामी के साथ विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधायक नैनीताल सरिता आर्या व नगर निगम महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा वर्चुअल माध्यम से जुड़े और निःशुल्क गैस योजना का शुभारम्भ कर लाभार्थियों को सिलिंडर भेंट किये।
इसके साथ ही आपको बता दें की जब सीएम धामी पौड़ी पहुंचे तो कई कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए। जिसके बाद बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर काले झंडे दिखा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने एजेंसी चोक से गिरफ्तार किया।
इसके अलावा आपको बता दें की सीएम धामी पौड़ी में दो दिवसीय दौरे के तहत पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के स्वजनों के साथ संवाद, प्रबुद्व नागरिकों से संवाद, सुझाव के अलावा व्यापार मंडल, बार एसोसएिशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी संवाद करेंगे। बता दें रात्रि विश्राम के लिए रावत गांव-प्रेमनगर में करने के बाद 13 फरवरी को विकास भवन में एनसीसी कैडेटस, प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ, क्यों होता है गांव से पलायन विषय पर संवाद के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी लेंगे।