उत्तराखंड: राज्य के हल्द्वानी शहर में इंसानियत को तार तार करने वाला मामला सामने आया है बता दें की यहां एक सफाई कर्मी को एक युवक ने पीट पीटकर लहुलुहान कर दिया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की हल्द्वानी के संकरी गली में कूड़ा गाड़ी फंसने के बाद एक बाइक सवार ने सफाई कर्मी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बता दें की इस विवाद के दौरान युवक ने पत्थर से हमला करके सफाई कर्मी को लहूलुहान भी कर दिया। इलाज के लिए सफाई कर्मी को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हल्द्वानी शहर के जेल रोड स्थित फॉरेस्ट कंपाउंड निवासी मोहित रावत नें पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार की शाम वे कूड़ा गाड़ी लेकर जा रहे थे। हिल टाउन वाली गली संकरी होने की वजह से वहां गाड़ी फंस गई। इस पर सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनसे गाली-गलौज शुरु कर दी। आपको बता दें की यह मामला मारपीट तक पहुंचा और बाइक सवार ने पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर सिर में लगने की वजह से मोहित लहूलुहान हो गए। तत्काल उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया जहां से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। वहां उनके सिर में टांके आए हैं। वहीं वर्तमान में उनका इलाज एसटीएच में चल रहा है। सफाई कर्मी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।