क्राइम की बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की महिला से दुष्कर्म और मारपीट करने के मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अमृतसर के पशु चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
अंबाला कैंट में एक कंपनी में कार्य करती है पीड़िता
थाना प्रभारी नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी है कि वह अंबाला कैंट में एक कंपनी में कार्य करती है। वहीं अमृतसर निवासी मंजोत सिंह भी कार्य करता था। फरवरी में आरोपित की नौकरी वेटनरी डाक्टर के तौर पर लग गई। पूर्व में जान पहचान होने के कारण दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी।
मई में कंपनी के काम से गई थी अमृतसर
पीड़ित ने बताया कि मई, 2023 में वह कंपनी के काम से अमृतसर गई। वहां उसकी मुलाकात मंजोत से हुई। आरोपित सरकारी नौकरी लगने पर पार्टी का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गया और शराब पिला दी। इसके बाद अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ की, जिसका उसने विरोध किया।
आरोपित अपने साथ जबरदस्ती ले गया होटल और किया दुष्कर्म
कुछ समय बाद वह दोबारा कंपनी के काम से अमृतसर गई तो वहां उसे मंजोत मिल गया, जो उसे जबरदस्ती अपने साथ होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर बार-बार उसे अमृतसर बुलाता रहा।
पीड़ित ने आरोप लगाए कि आरोपित ने उसके साथ कई बार मारपीट भी की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित 30 अगस्त को देहरादून में उसके घर में आया और उसको बुरी तरह से पीटा।
इस मामले में पुलिस ने आरोपित मंजोत सिंह रंधावा निवासी रंजीत एवेन्यू अमृतसर पंजाब को नेहरू कालोनी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित मंजोत के पिता पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना