उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले में बड़ते अपराधो के बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है बता दें की एक विवाहिता की मौत के बाद उसकी डायरी मिली है जिसमे लिखा है की पापा अगर अब दी गंदी गाली तो दे दूंगी अपनी जान । आपकी जानकारी के लिए बता दें की जिले पंतनगर थाना क्षेत्र में तीन लाख कैश और स्कूटी न देने पर विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया था बता दें की इस मामले में मृतक महिला के भाई ने उसके पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें की पंतनगर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही बता दें की अब मृतका के कमरे से एक डायरी बरामद हुई है। जिसमें उसने अपने पति पर गंदी-गंदी गाली देने के साथ ज्यादतियों को लिखा है। वहीं बता दें की मृतक महिला ने अपनी डायरी में एक जगह लिखा है कि पापा अगली बार गाली दी तो जान दे दूंगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि मल्ला गोरखपुर भोटिया पड़ाव हल्द्वानी निवासी कमल थापा ने तहरीर सौंपी है। जिसमें कहा है कि उसकी छोटी बहन प्रियंका थापा की शादी बीते 30 नवंबर साल 2021 को जगतपुरा अटरिया मोड़ रुद्रपुर निवासी संजय बुराठी पुत्र जगदीश बुराठी के साथ हुई थी। उन्होंने बताया की विवाह के बाद से ही उसकी बहन के ससुराली दहेज को लेकर खुश नहीं थे और आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि उसकी बहन का पति संजय बुराठी, उसका भाई मुकेश व बहन उमा दहेज में तीन लाख रुपये की नकदी और एक स्कूटी की मांग करते थे। असमर्थता जताते पर जान से मारने की धमकी देते थे।
साथ ही बता दें की मृतक महिला के भाई ने आगे बताया कि 10-15 दिन पहले उसकी बहन प्रियंका का फोन आया और बताया कि उसके ससुराली दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। दहेज न मिलने पर जान से मारने की योजना बना रहे हैं। वहीं बीते 21 फरवरी को फोन आया और बताया गया कि उसकी बहन प्रियंका की मृत्यु हो गई है। बता दें की भाई कमल ने बहन के ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत अन्य ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया था।
इसके साथ ही आपको बता दें की सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद ने बताया कि आरोपित पति की गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस ने मृतका के कमरे की तलाशी ली तो एक डायरी बरामद हुई। जिसमें उसने अपनी व्यथा लिखी है। मृतका ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा है कि पापा उसका पति बहुत गंदी गाली देता है। जिसे सुनकर वह आहत हो जाती है। उसे मेरे बारे में सबकुछ पता था तो शादी क्यों की। अगर अगली बार ऐसा किया तो वह जान दे देगी। बता दें की आगे सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद ने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के कमरे में मिली किताब में उसने पति पर गालीगलौज करने की बात लिखी है।