उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले के सितारगंज की एक युवती को इंटरनेट के जरिये प्यार में पड़ना महंगा पड़ गया बता दें की युवती का आरोप है की आरोपित युवक ने इंटरनेट पर युवती की गोपनीयता भंग करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की युवती राजस्थान राज्य के युवक ने सितारगंज की युवती से दोस्ती की। धीरे-धीरे दोनों को मोहब्बत हो गई। आरोप है कि युवक युवती पर शक करने लगा। युवती ने युवक के विरुद्ध धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें की अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि राजस्थान के ग्राम टुंडिला बामनवास जिला सवाई माधोपुर निवासी सुदामा लाल मीणा पुत्र राजू लाल के विरुद्ध पुलिस ने क्षेत्र की युवती की शिकायत पर धमकी का मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने कहा की आरोपित सुदामा मीणा पर पुलिस ने 15000 का इनाम घोषित किया था। बीते सोमवार को कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट की टीम ने राजस्थान जाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही आपको बता दें की एएसपी मनोज कुमार ने बताया कि सुदामा ने इंटरनेट के माध्यम से क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती की। इसके बाद दोनों के बीच हुई चेटिंग मोहब्बत में बदल गई। इस दौरान आरोपित युवती पर शक करने लगा। झुंझलाहट में आरोपित सुदामा ने इंटरनेट का प्रयोग कर युवती और उसके स्वजन पर अभद्र कमेंट किए। युवती ने मामले में आरोपित पर मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे की जांच में सामने आया कि आरोपित बेहद शातिर है। पुलिस ने महिलाओं से अनजान व्यक्ति से इंटरनेट पर दोस्ती नहीं करने की अपील की है। कहा कि महिलाएं अपराधिक शिकायतें गौरा शक्ति एप के माध्यम से स्वयं के मोबाइल से करा सकती हैं। उनकी शिकायतें गोपनीय रहेंगी।