उत्तराखंड: राज्य के हरिद्वार में समय सबकी नजर एसएसपी और स्कूटी सवार युवक पर टिकी थी जब एक स्कूटी सवार युवक ने जिले के एसएसपी की गाड़ी को ही टक्कर मार दी जैसे ही युवक ने टक्कर मारी आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें की राज्य के हरिद्वार जिले के एसएसपी अजय सिंह की गाड़ी को स्कूटी सवार गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। बता दें की इस हादसे में स्कूटी सवार युवक को हल्की चोटें भी आई है। हादसे में गाड़ी का पीछे का बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। आपको बता दें की राज्य के हरिद्वार जिले के एसएसपी अजय सिंह और डीएम विनय शंकर पांडे सोमवती स्नान की ब्रीफिंग के लिए जा रहे थे।
डीएम और एसएसपी एक ही गाड़ी में बैठे थे। जबकि एसएसपी की गाड़ी में केवल दो पुलिसकर्मी सवार थे। जैसे ही दोनों गाड़ियां विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंची तभी डिवाइडर क्रॉस कर रहे एक युवक की स्कूटी एसएसपी की कार से टकरा गई।बता दें की टक्कर लगते ही युवक नीचे गिर पड़ा और उसके पैर में हल्की चोटें भी आ गई। हादसे के तुरंत बाद ही एसएसपी की गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी और युवक को पकड़ लिया। बता दें की फिलहाल युवक को पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।