उत्तराखंड: देश में लगातार लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों के साथ अपराध की घटना सामने आ रही है देश का बहुचर्चित केस श्रद्धा मर्डर केस के बाद लगातार नए नए घटना सामने आ रही है श्रद्धा मर्डर केस अभी शांत भी नही हुआ है और रोज रोज नए नए अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है एक ऐसा ही मामला केरल का सामने आया है जिसका कनेक्शन उत्तराखंड राज्य से जुड़ा है बता दें की उत्तराखंड राज्य के उधमसिंहनगर के गदरपुर के एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती के दोनों हाथ काट दिए जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के गदरपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने कोच्ची (केरल) में लिव इन पार्टनर की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया। केरल पुलिस ने हमले में प्रयुक्त हथियार कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें की जैसे ही मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद गदरपुर पुलिस आरोपी के घर की निगरानी कर रही है। पिछले महीने आरोपी अपने घर आया था। ग्राम महतोष निवासी एक युवक केरल के कोच्चि शहर में एक सेलून में करीब छह वर्षों से काम कर रहा था।
बता दें की बताया गया कि उसी दौरान अरुणाचल प्रदेश की युवती से उसकी मुलाकात हुई और दोस्ती बढ़ने पर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर को किसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो युवक ने पाटल से युवती पर हमला कर दिया और फरार हो गया। हमले में युवती के हाथों पर गंभीर चोट आई। बता दें की आननफानन युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सोमवार सुबह युवक के परिजनों को भी घटना का पता चला। परिजनों ने बताया कि युवक 23 नवंबर को अपनी बहन की शादी में आया था। बता दें की तीन दिन रुकने के बाद चला गया था। उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ। इसके साथ ही बता दें की एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि आरोपी के घर के बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है। यदि वह क्षेत्र में आएगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।