उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी और दुखद खबर सामने आई है बता दें की राज्य के पिथौरागढ़ जिले में आज गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के मुनस्यारी के होकरा इलाके में यात्रियों से भरी एक जीप गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक आठ लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम मौके पर रवाना की गई है।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे इससे पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई राहत बचाव के लिए मौके पर टीम रवाना की गई है आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
वहीं पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक थाना नाचनी द्वारा अवगत कराया गया कि मसूरी -होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल के लिए पुलिस फोर्स नाचनी, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस व राजस्व टीम रवाना हो गई है। हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे है घटना की सूचना प्राप्त होने पर कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए निकल चुकी है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना