उत्तराखंड: राज्य के काठगोदम में एक युवती से सीआरपीएफ के जवान ने अविवाहित बताकर शादी की बता दें की युवती ने इस युवक पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। आपको बता दें कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार की रहने वाली एक महिला ने सीआरपीएफ के जवान पर अविवाहित बताकर धोखे से शादी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें की इस पीड़िता ने जिसको लेकर काठगोदाम थाने में मामला दर्ज कराया है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने मीडिया को बताया कि गौलापार पूर्वी खेड़ा किराए में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। साल 2021 में सीआरपीएफ कैंप काठगोदाम में सीआरपीएफ के एक जवान से मुलाकात हुई। जहां इस जवान ने खुद को अविवाहित बताकर शादी के प्रस्ताव रखा बता दें की युवती का आरोप है कि सीआरपीएफ के जवान ने कहा कि आपके पति की मौत हो चुकी है और आप मुझसे शादी कर लो मैं आपके और आपके बच्चों का देखभाल करूंगा। बता दें की 17 फरवरी साल 2022 को सीआरपीएफ के जवान ने मंदिर में विधि-विधान से शादी कर ली।
आपको बता दें की युवती को बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है जब उसने अपने साथ हुए धोखे के बारे में बात की तो सीआरपीएफ जवान मारपीट करने लगा। इस महिला का आरोप है कि वो उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। सीआरपीएफ का जवान दबाव दे रहा है कि अगर मेरी दूसरी पत्नी बन कर रहना है तो रहो महिला ने पूरे मामले में सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ धोखाधड़ी से शादी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। बता दें की काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि महिला की तहरीर पर सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना