उत्तराखंड: राज्य में ठगी के बड़ते मामलों के बीच एक और मामला सामने आया है बता दें की राजधानी में एक महिला से किश्त जमा करने के बहाने करीब 74 लाख रुपए हड़प लिए बता दें की जब महिला ने शिकायत करने की धमकी दी तो ठग जमीन का लालच देकर फिर से महिला के साथ ठगी की। जानकारी के मुताबिक एक से नौकरी लगवाने और किश्तों की रिकवरी कर कमीशन देने का लालच देकर दो व्यक्तियों ने एक महिला से 75 लाख रुपये हड़प लिए। बता दें की कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकर के मुताबिक आपको बता दें की राजधानी देहरादून में जरीना निवासी सरस्वती विहार, डाकपत्थर (विकासनगर) ने बताया कि राजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी शारदा सदन, गुमानीवाला, ऋषिकेश और पीतांबर पाल निवासी बैरागीवाला, जस्सोवाला ने खुद को सर्वोत्तम एग्रो कोआपरेटिव सोसायटी का डायरेक्टर बताकर कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कही। बता दें की इन आरोपितों ने उसे अगस्त साल 2022 में कंपनी में काम पर रखा और जनता से किश्तों की रिकवरी करने पर कमीशन देने का झांसा दिया। लेकिन उन्होंने कोई कमीशन नहीं दिया। महिला ने बताया कि वह अब तक 75 लाख रुपये कंपनी में जमा करवा चुकी हैं। बता दें की महिला ने आगे बताया कि जब उन्होंने रुपये वापस लौटाने की बात की तो आरोपितों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके नाम तहसील मीरगंज जिला बरेली, उप्र में साढ़े तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है।
बता दें की जब महिला ने जगह दिखाने की बात कही तो उन्हें जमीन भी नहीं दिखाई गई। जब वह जमीन देखने के लिए खुद वहां गई तो पता चला कि जमीन नदी क्षेत्र में आती है, जिसकी कीमत एक लाख, 80 हजार रुपये प्रति बीघा है। बता दें की इसपर जब महिला ने विरोध जताया तो आरोपितों ने धमकी दी कि कंपनी ने जो जमीन खरीदी थी, वह यही है, अब उनके पास न तो जमीन है और न ही रुपये हैं। वहीं आपको बता दें की कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि महिला की तहरीर पर राजेंद्र सिंह बिष्ट और पीतांबरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।