Uttarakhand: आज कल लगातार युवा पीढ़ी कभी डिप्रेशन में तो कभी किसी और वजह से अपनी जीवन लीला को समाप्त कर रही है। आपको एक आंकड़े के मुताबिक बता दें की भारत देश में हर 4 मिनट में युवा आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे है। आपको बता दें की ताजा मामला उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर से सामने आया है। जहां एक 18 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल आत्महत्या के कारण का अभी पता नही चल पाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर के सुंदरपुर की रहने वाली 18 साल की दीपा मंडल पुत्री कार्तिक मंडल ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। 18 साल जिंदगी का वो साल होता है जब लोग दुनिया दारी को जान पाते है। तो ऐसी क्या वजह या स्थित होगी जो इस 18 साल की लड़की ने यह कदम उठाया। बता दें की परिवाजो ने बताया की सुबह नहाने के बाद दीपा कमरे में चली गई और गाने सुनने लगी जब बड़ी बहन कमरे में आई तो उसने दीपा को फांसी पर झूलता हुआ देखा। परिवार में इस वक्त मातम छाया हुआ है। परिवार वाले समझ नही पा रहे की उनकी बेटी ने यह कदम क्यों उठाया।
इसके अलावा आपको बता दें की दीपा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है बता दें की दीपा ने ये सुसाइड नोट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शहर किया था। आपको बता दें की इस में लिखा है की ” मैने सबके साथ बहुत बुरा किया है इसलिए मुझे जीने का कोई हक नही है हो सके तो मुझे माफ कर देना और हां मेरी मौत का कारण मैं ही हूं हो सके तो प्लीज मुझे माफ कर देना सॉरी मम्मी पापा मै आप के लिए कुछ नही कर पाई मुझे माफ करना” जिसके बाद दीपा ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल दीपा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना, अर्जुन कुमार