उत्तराखंड की बेटी मान्या चमोली ने सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो केबीसी में 25 लाख रुपए जीते है आपको बता दें की 11 वर्षीय मान्या चमोली देहरादून जनपद की निवासी है मान्या चमोली ने केबीसी जूनियर में ₹25 लाख जीतकर अपने माता पिता और परिवार के साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। सोनी टीवी के पॉपुलर शो केबीसी जूनियर्स ने मान्या ने प्रतिभाग किया जिसमें मान्या ने 25लाख रुपए की रकम अपने नाम की।शो में मान्या अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया। इसके साथ आपको बता दें की मान्या ने अपनी मां के सपने को साकार किया है। साल 2017 में उनकी मां अर्चना चमोली ने केबीसी में जाने के लिए क्वालिफाई कर लिया था लेकिन हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाई थीं। बेटी की कामयाबी से मां काफी खुश हैं।
इसके अतिरिक्त आपको बता दें की सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मान्या की तारीफ करते हुए नही रुके। मान्या चमोली के जवाब देने की सूझबूझ ने हर किसी का मन मोह लिया। मान्या के दादाजी का कहना है कि उन्हें अपनी नातिन पर गर्व है उन्होंने नातिन की उज्ज्वलभविष्य की कामना करते हुए उसे अग्रिम शुभकामनाएं दिए बता दे की मान्या चमोली मूल रूप से टिहरी जनपद की रहने वाली हैं मान्या के पिता डॉ विनय चमोली वर्तमान समय में पंजाब में रहते हैं।मान्या की इस उपलब्धि पर मान्या के माता पिता और पूरे प्रदेश वासियों को गर्व है।