उत्तराखंड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेश से चलाये जा रहें अभियान पुरूस्कार घोषित / वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश से पुलिस टीम का गठन किया गया प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के द्वारा अलग-अलग पुलिस बनायी गयी पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज जोशी मय एसओजी कर्मचारी गणों के द्वारा दिनांक 26.12.2022 को थाना हाजा का पुरुस्कार घोषित अपराधी रहीश उर्फ भूरा पुत्र सलीक निवासी मौ० कस्सावाल थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश जो इतना खतरनाक अपराधी है मुकदमें की गिरफतारी से बचने के लिये इसके द्वारा अपनी मूल पते से फरार होकर कैलाशपुर गागलहेडी सहारनपुर उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था और दूध की डेरी में काम कर रहा था जिसें दिनांक 26 दिसंबर को उ0नि0 मनोज जोशी मय पुलिस / एसओजी टीम के कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी क्षेत्रात से गिरफतार किया गया । अभियुक्त थाना हाजा के मुकदमा एफआईआर नम्बर 387 / 2019 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पशु चोरी का शातिर अपराधी है इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध थाना काशीपुर थाना कुण्डा तथा थाना जसपुर में अभियोग पंजीकृत है। यह अभियान लगातार जारी है इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफतारी हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना है। अभियुक्त शमीम उर्फ काला के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा 15,000/ पन्द्रह हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। बता दें की आरोपी रहीश उर्फ भूरा पुत्र सलीक निवासी मौ० कस्सावाल थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कैलाशपुर गागलहेडी सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है।
Uttarakhand: काशीपुर शहर का 1 शातिर वांछित अपराधी, उधमसिंहनगर पुलिस की गिरफ्त में…..
RELATED ARTICLES