उत्तर प्रदेश में भव्य राममंदिर के बाद अब भव्य रामायण पार्क बनने जा रहा है। बता दें की प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सीजी सिटी में रामायण पार्क बनने जा रहा है। तीन एकड़ में स्थापित होनेवाले पार्क के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है रामायण पार्क की खासियत म्यूजिकल फाउंटेन होगा। लोगों को बैठके के लिए बेंच होगा। हरियाणली का भी पर्यटक आनंद ले सकेंगे. रामायण पार्क की कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है। वहीं बीते शनिवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सीजी सिटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन काम में अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए।
👉3 एकड़ में बनाया जाएगा रामायण पार्क….
बता दें की मंडलायुक्त के साथ दौरे में लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अगले छह महीने में रामायण पार्क बनकर तैयार हो जाएगा। रामायण की थीम पर आधारित पार्क में 7 कांडों को बताया जाएगा पार्क में बालकांड, अयोध्या कांड , अरण्यकांड, सुंदरकांड, किष्किंधा कांड, लंका कांड और उत्तर काण्ड से जुड़े तमाम पहलू विकसित किए जायेंगे. रामायण कालीन वृक्ष लगाए जायेंगे और लोगों को पार्क पर हर कांड से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी।
👉म्यूजिकल पार्क होगा आकर्षण का केंद्र….
लखनऊ में रामायण पार्क सीजी सिटी स्थित संस्कृत स्कूल के सामने 3 एकड़ जमीन में बनेगा रामायण पार्क के साथ ओपन थिएटर और फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। ओपन एयर थिएटर बन जाने से सीजी सिटी लखनऊ की पहचान पिकनिक हब के तौर पर बनेगी। पर्यटक देर रात आनंद उठाने के लिए हाजिर रहेंगे उन्होंने कहा कि लखनऊ को बड़ा टूरिस्ट हब के तौर पर तैयार किया जा रहा है। लखनऊ आने के बाद पर्यटकों को रामायण कालीन दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा रामायण पार्क के बगल में लखनऊ विकास प्राधिकरण म्यूजिकल पार्क भी बनाएगा। म्यूजिकल पार्क 16 एकड़ में बनाए जाने वाला है पर्यटकों को म्यूजिकल पार्क आने पर फाउंटेन के साथ म्यूजिक सुनने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना