Uttar Pradesh” पुलिस के एक सिपाही को इजरायल और फ़िलिस्तीन के बीच भयंकर युद्ध के बीच फ़िलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, लखीमपुर खीरी में एक सिपाही को फ़िलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगना और उसका सपोर्ट मांग रहा था, फलस्तीन का समर्थन करने वाले सिपाही सुहेल अंसारी पर एक्शन लिया गया है, यूपी पुलिस ने दोषी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है, पुलिस वायरल पोस्ट के मामले में हर पहलुओं से जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई थी वायरल
दरअसल सिपाही सुहेल अंसारी का एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें सिपाही ने फलस्तीन के समर्थन में चंदा मांगा था, मामला यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा. तो एसपी ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ एएसपी को जांच सौंपी. जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी कांस्टेबल सुहेल बरेली का रहने वाला है और लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात है. सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
एएसपी को सौंपी गई थी जांच
कांस्टेबल सुहेल अंसारी की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में मामले पर जांच बैठाई गई। एसपी ने जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी को सौंपी, जांच में आरोप सही पाए गए, पुलिस इस मामले की अन्य पहलुओं से जांच कर रही है।
फलस्तीन समर्थकों सीएम योगी सख्त
इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल हमास युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड विपरीत में किसी बयान या गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए, दरअसल बीते दिनों अलीगढ़ की यूनिवर्सिटी में फलस्तीन और हमास के समर्थन में रैली निकाली गई थी, जिस पर सीएम योगी ने कड़ा ऐतराज जाहिर किया था।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना