■नारायण सिंह रावत
हल्द्वानी। कालाढूंगी में अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर से की तो उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इस मामले की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी से की गई है।
कालाढूंगी में अंग्रेजी शराब की दुकान पर कुछ लोगों ने शराब खरीदी। इस दौरान वहां मौजूद सेल्समैन ने उनसे प्रिंट रेट से अधिक दाम मांगा। उसे पर ग्राहकों ने विरोध जाता है। पर क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर का नंबर और शिकायत करनी चाहिए तो वह नंबर मिटा हुआ था। लोगों ने किसी तरह आबकारी इंस्पेक्टर का नंबर लिया और उनसे शिकायत की। इंस्पेक्टर से शिकायत करने पर वह कार्रवाई की बजाय टालमटोल करने लगे। इंस्पेक्टर का कहना था कि शिकायत पर दुकान के खिलाफ दो बार जुर्माना लगाया गया अब क्या उसकी जान ले लूं। यहां से निराश ग्राहकों ने जिला अधिकारी से मामले की शिकायत की। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी एन0आर0 जोशी ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ दो बार जुर्माना लगाया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आबकारी इंस्पेक्टर उमेश पाल से स्पष्टीकरण भी मांगने की बात कही।