रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
उत्तराखंड: देश विदेश से केदारनाथ धाम आने के इच्छुक श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होने वाला है 25 अप्रैल से कपाट खुल रहें हैं। सभी भक्तों के लिए खुशखबरी है आपको बता दें की इस बार यात्रा एक महिला एक्स्ट्रा चलेगी। आपको बता दें की केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है बता दें की यात्रा से जुड़े विभागों को 25 अप्रैल 2023 से पहले हर हाल में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिये कहा गया है, कोरोना महामारी के बाद साल 2022 की केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड 16 लाख यात्री पहुंचे थे। बता दें की इस बार भी अभी तक उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम की यात्रा के लिये हुए हैं।
अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार 2022 की यात्रा का भी रिकॉर्ड टूटेगा इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा लगभग एक माह और भी चलेगी। साल 2022 की यात्रा 6 मई को शुरू हुई थी और कपाट बंद 26 अक्टूबर को हुये थे। जबकि इस बार 25 अप्रैल को कपाट खुल रहे हैं और कपाट बंद हमेशा की तरह भैयादूज पर बंद होंगे। इस बार भैयादूज 15 नवम्बर को आ रहा है। ऐसे में पिछली बार की तुलना में इस बार एक महीने की यात्रा बढ़ गई है।