बड़ी खबर आपको बता दें की जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के ट्रक ने बिजली गिरने से नहीं बल्कि आतंकी हमले से आग लगी थी। आपको बता दें की आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 5 जवानों की जान चली गई, जबकि एक जवान घायल हो गया। आपको बता दें की आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका था पहले जानकारी सामने आई थी कि आकाशीय बिजली गिरने से वाहन में आग लगी। वाहन में आग लगने का वीडियो भी सामने आया था।
आपको जानकारी के लिए बता दें की ये हादसा आज यानी 20 अप्रैल की दोपहर 3 बजे हुआ वाहन राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच था। तभी भारी बारिश और कम विजिविलिटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने इस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। ग्रेनेड के उपयोग से ही वाहन में आग लग गई आतंकियों ने ट्रक पर गोलीबारी भी की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 कर्मियों ने इस घटना में अपनी जान गंवा दी। वो इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात थे। वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है।
आपको यह भी बता दें की भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ की घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया था उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भी संवेदनाएं जताई थीं। हादसे के बाद इलाके में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और तलाशी अभियान जारी है। बता दें की ट्रक में आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें देखा जा सकता था कि आग कितनी भयंकर लगी है आग ने ट्रक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है। इस बीच ये भी खबर है कि जैश से जुड़ा आतंकी ग्रुप पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं सूत्रों के अनुसार, इस आतंकी हमले में लश्कर का भी कनेक्शन है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना