अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
अमित कुमार अग्रवाल/ लालकुआं
लालकुआ। कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ इलाके से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई स्थानीय लोगों का अनुमान है कि मृतक उक्त इलाके का नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय लोगों को हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से एक व्यक्ति का शव सिंचाई नाले में पड़ा हुआ दिखाई दिया इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। खबर पाकर पुलिस लालकुआ क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक स्थानीय नहीं बताया जा रहा है मृतक कि उम्र 40 वर्ष के करीब बताई गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा है जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने बताया कि मृतक कि मौत नाले में गिरने से हुई है फिलहाल उनके द्वारा मृतक कि शिनाख्त कि जा रही है जिसके बाद आगे कि कारवाई कि जायेगी।
बाईट, शांतनु पाराशर पुलिस क्षेत्राधिकारी।