उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अनीता गुप्ता निवासी रुड़की ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी थी कि ताशीपुर के पास गंगनहर के किनारे उनकी खेती की जमीन है। जमीन में उन्होंने पेड़ लगा रखे थे उनकी जमीन के पास एक लोहे की फैक्ट्री है।
इस फैक्ट्री के मालिक मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा हैं। राणा ने उनकी जमीन से करीब 50 पॉपुलर और यूकेलिप्टस के पेड़ चोरी से काट लिए हैं। इसी के साथ कादिर राणा ने बाउंड्री तोड़कर खेत की कई मीटर जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं पाइप के जरिए फैक्ट्री का गंदा पानी भी खेत में डाला डाला जाता रहा है।
वहीं मंगलौर कोतवाली के प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच सही पाए जाने पर एनसीआर (Non Cognizable Report) को एफआईआर (First Information Report) में तब्दील किया गया है।
बता दें की मुजफ्फरनगर जिले के लोहा उद्यमी गांव सूजडू निवासी कादिर राणा ने राजनीति की शुरुआत 1988 में नगर पालिका के सभासद के चुनाव से की थी. वह वार्ड संख्या 26 से सभासद निर्वाचित हुए थे. सभासद बनने के बाद कादिर ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की. सपा नेता के रूप में उन्होंने एक बड़ी पहचान बनाने का काम किया और वह मुलायम सिंह यादव का विश्वास हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने सपा में जिलाध्यक्ष का दायित्व भी निभाया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना