रिपोर्ट: अर्जुन कुमार
उत्तराखंड: उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर की रहने वाली एक छात्रा ने नीट की परीक्षा पास की और अपने परिवार और इलाके का नाम रोशन किया। आपको बता दें की एनटीए द्वारा आयोजित नीट 2023 के परीक्षा परिणाम में पास होने वाली मानविका होली कृष्णा कॉलेज की छात्रा है। बता दें की मानविका मंडल ने 720 में से 623 अंक हासिल कर क्षेत्र सहित स्कूल का मान बढ़ाया है । छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय ने उसे सम्मानित कर उज्वल भविष्य हेतु बधाई दी ।
आपको जानकारी के लिए बता दें की मानविका मंडल पुत्री गौतम मंडल नगर के होली कृष्णाज़ कॉलेज की छात्रा थी । छात्रा ने स्वयं अभ्यास कर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । मानविका के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न हो पाने के कारण छात्रा ने बिना कोचिंग की मदद लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बता दें उन्होंने 720 अंकों में से 623 अंक अर्जित किये। छात्रा के उत्तीर्ण होने पर स्कूल में खुशी का माहौल रहा साथ ही इस दौरान प्रबंधन कमेटी ने छात्रा को सम्मनित कर उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि मानविका ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की है बंगीय भाषा-संस्कृति मंच, (उत्तराखंड) के कार्यकारिणी ने बांग्ला भाषा प्रथम भाग पुस्तक और बुके देकर सम्मानित किया।
संरक्षक-मार्गदर्शक-लेखक शंकर चक्रवर्ती, डायरेक्टर-लेखक प्रताप दत्ता, कवि समीर राय, संरक्षक नारायण महाजन, संरक्षक असीम रक्षित, संरक्षक देवव्रत चक्रवर्ती, डॉ. जगदीश मंडल, संरक्षक तरुण सेन, ने भी अपनी शुभकामनाएं और आशिर्वाद दिया।
बता दें की मानविका लगभग 10 से 12 घंटे प्रैक्टिस करती थी यूट्यूब में आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत मानविका मंडल।